RTPS Bihar – जाति, आय, निवास ऑनलाइन आवेदन एवं डाउनलोड करें

Service Online Bihar – बिहार सरकार के द्वारा चलाया गया एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है, जहा से बिहार के नागरिक अपना जाति, आय, निवास जैसे कई अन्य प्रमाण पत्र बना सकते है। प्रमाण पत्र बनाने के अलावे एप्लीकेशन का स्टेटस (rtps application status) भी देख सकते है और प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी कर सकते है।  

🔰 जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) आवेदन 🔰

🔰 आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) आवेदन 🔰

🔰 निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन 🔰

🔰 NCL प्रमाण पत्र आवेदन (State Level-Bihar) 🔰

🔰 NCL सर्टिफिकेट आवेदन (OBC Central Level) 🔰

🔰 EWS के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन 🔰

श्रम संसाधन विभाग की संक्षिप्ति जानकारी

अगर आप बिहार के मजदूर है, और आप के साथ मजदूरी के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती हैं, तो आप RTPS Bihar के माध्‍यम से मजदूर दुर्घटना योजना हेतु आवेदन कर सकते है लिंक नीचे दिया गया हैं।

गृह विभाग की संक्षिप्ति जानकारी

अगर आप आचरण प्रमाण-पत्र (Character Certificate) के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप RTPS Bihar पोर्टल की मदद से आचरण प्रमाण-पत्र (Character Certificate) के लिए आवेदन कर सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है।

RTPS Bihar Portal की जानकारी

Service Online Bihar

RTPS (Right to Public Services) बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल पोर्टल (Digital Portal) है, इस पोर्टल (bihar service plus online) के जरिए राज्‍य के नागरिकों को सरकारी सेवाऐं जैसे जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र और निवास प्रमाण-पत्र जैसी कई महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान करता है। RTPS Bihar Portal की मदद से अब आम नागरिक घर बैठे ही किसी प्रकार के सटिफिकेट को अप्‍लाई एवं डाउनलोड कर सकते है। 

RTPS Bihar Portal के मुख्‍य उद्देश्य

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को राज्‍य के नागरिकों तक पहुंचाना है, जिससे समय की बचत हो सकें और सभी काम सही तरीके से हो। इस पोर्टल का उपयोग करना बेहद आसान है और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इस पोर्टल का मुख्‍य उद्देश्‍य राज्‍य के आम नागरिक को सुविधा प्रदान करना है। इसके लिए इस पोर्टल पर 24*7 घंटे तक सभी सुविधाऐं उपलब्ध रहती है।

RTPS Bihar Portal के फायदे/लाभ

बिहार सरकार के इस पोर्टल की मदद से राज्‍य के आम नागरिक को कई प्रकार के फायदे होत है, जो इस प्रकार से है –

  • सर्विस ऑनलाइन बिहार पोर्टल की मदद से घर बैठे ही जाति, आय, निवास EWS, NCL आदि प्रमाण पत्र को बना सकते है।
  • यह पोर्टल चालू होने के बाद आम नागरिक के समय की बचत होती है, और सभी काम सही समय पर होती है।
  • बिहार सरकार के यह पोर्टल चालू होने के बाद आम नागरिक को rtps online के कॉन्‍टर पर नहीं जाना परता है।
  • बिहार सर्विस प्लस (bihar service plus) के इस पोर्टल को उपयोग करना बहुत ही आसान होता है।
  • बिहार सरकार के इस पोर्टल (@serviceonlinebihargovin) की मदद से आम नागरिकों को भष्‍ट्राचार, घुसखोरी से बचा जा सकता है।
  • यह पोर्टल चालू होने के बाद आम नागरिक को जाति प्रमाण पत्र (caste certificate), आय प्रमाण पत्र (income certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) के लिए लम्‍बे समय तक इंतजार नहीं करना परता है।

RTPS Bihar Portal पर उपलब्‍ध सेवाऐं के लिए पात्रता

बिहार सरकार के इस पोर्टल की सेवाऐं का लाभ लेने के लिए आवेदन को इन सभी पात्रता को पूरा करने होगा।

  • RTPS Service Plus Bihar Portal का उपयोग भारत के कोई भी आम नागरिक कर सकते है।
  • इस पोर्टल के माध्‍यम से प्रदान की जाने वाली सेवाऐं केवल बिहार के लोगों के लिए ही है।
  • इस पोर्टल पर आवेदन करने वाले नागरिक मुख्‍य रुप से बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • इस पोर्टल की मदद से आप अपने पात्रता की भी जॉंच कर सकते है।

Service Plus पोर्टल के बारें में जानकारी

सर्विस प्‍सल पोर्टल, बिहार सरकार के द्वारा राज्‍य के लोगो के लिए चलाई गई एक पहल है। इस पोर्टल, की मदद से राज्‍य के आम नागरिक को सरकारी सेवाऐं के लिए प्रमाण पत्र जैसे नागरिक जन्म, मृत्यु, जाति, आय, और निवास प्रमाण पत्र आदि आवेदन करने मे ऑनलइान मदद करती है। इस पोर्टल (service plus bihar) की मदद से सभी काम अब घर बैठे ही किया जाने लगा है।

Service Plus Bihar Portal पर मिलने वाली सेवाऐं

बिहार सरकार के इस पोर्टल के माध्‍यम से बिहार राज्‍य के आम नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से इन सभी प्रकार के सेवाऐं का लाभ ले सकती है।

  • जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate)
  • आय प्रमाणपत्र(Income Certificate)
  • निवास प्रमाणपत्र(Residential Certificate)
  • जन्म प्रमाणपत्र(Birth Certificate)
  • मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate)
  • EWS Certificate
  • NCL (Non-Creamy Layer) Certificate

आदि इन सभी सेवाऐं के अलाव और भी कई प्रकार की सेवाऐं का लाभ RTPS Bihar Portal के माध्‍यम से प्राप्‍त होती है।

Join WhatsApp