RTPS Bihar Application Status: आप ने भी यदि RTPS Bihar Portal के माध्यम से ऑनलाइन जाति, आय, निवास, EWS Certificate, NCL Certificate या अन्य कोई भी प्रमाण पत्र आवेदन किए है, और आप उन आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते है, तो इस लेख के माध्यम से आप को आवेदन की स्थिति चेक करने के बारे में संपूर्ण जानकारी सरल भाषा में बताई गई है।
RTPS Bihar Application Status Short Overview
लेख का प्रकार | RTPS Status Check से जुड़ी |
विभाग का नाम | Right to Public Service |
प्रदान की जाने वाली सेवा | जाति, आय, निवास, EWS, NCL प्रमाण पत्र इत्यादि। |
सेवा प्रदान करने का समय | 24*7 |
Helpdesk Email | serviceonline.bihar[at]gov.in |
Home Page | Service Online Bihar |
अधिकारी वेबसाइट | Click Here |
RTPS Bihar Portal क्या है?
बिहार सरकार के द्वारा राज्य के आम नागरिकों के लिए ऑनइलान जाति, आय, निवास इत्यादि अन्य सेवाऐं प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को शुरु किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाऐं का लाभ आम नागकि अपने घर बैठे ले सकते है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नही देना होता है।
इन्हें भी पढ़े: आय प्रमाण पत्र आवेदन करें
RTPS Bihar Application Status चेक करने के जरुर चीजे
आप यदि जाति, आय, निवास की आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आप को ये सभी जानकारी पता होनी चाहिए।
- Through Application Reference Number/Through OTP/Application Details
- Application Submission Date/Application Delivery Date
- आवेदक का नाम
- आवेदक के पिता का नाम
- आवेदक के माता का नाम
RTPS Bihar Application Status चेक करने की प्रक्रिया
आप भी यदि rtps service plus पोर्टल के माध्यम से कोई प्रमाण पत्र सेवा के लिए ऑनलइान आवेदन किए है, और इनकी स्थिति को चेक करना चाहते है, तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठै नीचे दिए गए चरणो के माध्यम से चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आप को बिहार सरकार के rtps bihar portal के अधिकारी वेबसाइट @serviceonline.bihar.gov.in पर आना है।
- इस लिंक के माध्यम से बिहार सरकार के RTPS पोर्टल का होम पेज ऑपेन हो जाएगा।

- होम पेज पर आप को दाहने भाग में नागरिक अनुभाग का एक सेक्सन मिलेगा। जिसमे आप को कई विकल्प मिलेगा जैसे –
- खुद का पंजीकरण
- पासवर्ड भूल गए ?
- आवेदन की स्थिति देखें
- सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
- अपनी पात्रता जानें

- इसमें से आप को “आवेदन की स्थिति” (Track Application Status) वाले विकल्प पर क्किल करना है।
- अब आप के सामने एक नया पेज ऑपेन होगा। जिसमे आप को सभी जानकारी भरनी है।

- यहॉ पर आप को दो विकल्प मिलेगा। दोनो में से किन्हीं एक का चुनवा कर के सभी जानकारी को भर के केप्चा कोर्ड को भर देना है।
- इसके बाद आप को समिट वाले बटन पर क्किल करना है।
- इसके बाद आप को अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम भर के समिट करना है।
- इसके बाद आप के सामने Application Status का पेज खुल जाएगा। जिसमे आप को आवेदन की संपूर्ण स्थिति के बारे में पता चल जाएगा।

RTPS Bihar Application Status More Links.
Join WhatsApp’s | Join Now |
Join Telegram | Join Now |
Official Website | Click Here |
RTPS Bihar Application Status FAQs.
बिहार में जाति प्रमाण पत्र स्टेटस कैसे चेक करें?
जाति प्रमाण पत्र की आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आप को बिहार सरकार (bihar rtps status) के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप को नागरिक अनुभाग के सेक्सन में आवेदन की स्थिति देखें पर क्किल करना है।
बिहार निवास प्रमाण पत्र कैसे चेक करें?
निवास प्रमाण पत्र चेक करने के लिए आप को RTPS Bihar के अधिकारी पोर्टल पर आना होगा। इसके बाद आप को नागरिक अनुभाग के सेक्सन में आवेदन की स्थिति चेक वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
बिहार का निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?
निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आप को सबसे पहले बिहार सरकार के अधिकारी वेबवाइट RTPS Bihar Portal पर जाना होगा। इसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करें वाले विकल्प कर क्किल करना है।
RTPS Bihar Application Status Check कैसे करें?
इसके लिए आप को RTPS Bihar के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप को आवेदन की स्थिति (rtps application status check) देखे वाले विकल्प पर क्किल करना है।
जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?
आप ने यदि ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र आवेदन किया है, तो आप के जाति प्रमाण पत्र बनने में कम से कम 10 दिन का समय लेता है।
जाति प्रमाण पत्र मोबाइल से कैसे देखें?
मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र देखने के लिए आप इसके वेबसाइट rtps status bihar पर जाए। इसके बाद आप को आवेदन की स्थिति देखे वाले विकल्प पर क्किल कर के पूरी जानकारी देख लेनी है।
आय जाति निवास कितने दिन तक चलता है?
बिहार में जाति, आय, निवास बिहार सरकार के द्वारा 6 माह तक के लिए वैध होता है, इसके बाद आप को फिर से सभी चीजों को बनवाना होता है।
जाति आवासीय बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
यदि आप जाति आवासीय बनवाना चाहते है, इसके लिए आप के पास आधार कार्ड, पूरा पता एवं अन्य जानकारी होनी चाहिए।
निष्कर्ष: आप को इस लेख के माध्यम से RTPS Bihar Application Status के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप के पास इस से संबंधित किन्हीं प्रकार का कोई प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरुर करें। धन्यवाद!